श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस

38 दिव्यांग छात्रों को ड्रेस, स्वेटर व फल का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर में गत वर्षां की भाँति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ0 अमित पाल व अध्यक्षता कर रहे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने अपने उद्बोधन में दिव्यांगता के बारे में विस्तार से चर्चा की। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 अमित पाल ने भी दिव्यांगजनों के प्रति अपने विचार रखें। प्रबंधक सीताराम यादव ने दिव्यांग दिवस के बारे में बिस्तार से बताते हुए मूकबधिर, मंद बुद्धि एवं नेत्रहीन दिव्यांगता पर प्रकाश

दिव्यांग बच्चों को ड्रेस व स्वेटर वितरित करतीं मुख्य अतिथि व अन्य।

डालते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में लोग शारीरिक रूप से दिव्यांग को ही दिव्यांग स्वीकार करते हैं। अंत में अध्यक्षता कर रहे डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनों से यह अपील किया कि वे इन विशेष बच्चों की सेवा में बढ़-चढ कर आगे आये व आये हुए अभिभावकों, अतिथियों एवं सभी सभांत लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में मूकबधिर एवं मंदबुद्धि 38 दिव्यांग बच्चों को ड्रेस, स्वैटर, फल का वितरण व डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने चॉकलेट व बिस्कुट आदि का उपहार भेट किया। संचालन चैतन्य कुमार ने किया। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नागेश्वर, राघवेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, चंचल, सीमा देवी, अनुज कुमार, पवन कुमार, रीना देवी व संपत सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages