कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचलित बाबा साहेब डॉ.बी.आर.अंबेडकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मंगलवार को प्लेसमेंट और सीड फार्म के निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव अपनी सहायक टीम के सदस्य सरिता पांडे और मुलायम जी के साथ गए। कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह तथा कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.एन.के.शर्मा के प्रयासो से महाविद्यालय के छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई।जिसके चलते यहां के स्टूडेंट्स बहुत अच्छी कंपनियों में काम करते हैं। डॉ.शर्मा ने बताया
कि निसंदेह रूप से इस कॉलेज को नई दिशा प्रदान की है, उन्ही के प्रयासों से प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ.यादव अपनी टीम के साथ यहां आए और अपने अनुभवों को समझा करते हुए बच्चों को प्लेसमेंट एक्टिविटी की जानकारी दी। उन्होंने अपने मोटिवेशनल टॉक में कैसे अपनी पर्सनैलिटी को निखारें, कैसे इंटरव्यू फेस करना एवं अपना कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाएं विषय पर चर्चा की।कार्यक्रम का आयोजन नेता जी सभागार में हुआ। इस अवसर पर डॉ. श्वेता दुबे, डॉ.तरुण माहेश्वरी, इंजी. पंकज कुमार, इंजी. कशाफ खान, इंजी.मलीहा खलम, डॉ.खुशबू गुप्ता, इंजी.नीरजा शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment