ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में सीएसजेएमयू की इप्सिता विक्रम ने मुक्केबाजी में विवि को दिलाया रजत पदक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में सीएसजेएमयू की इप्सिता विक्रम ने मुक्केबाजी में विवि को दिलाया रजत पदक

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग बी.पी.एड.फर्स्ट सेमेस्टर कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से निशुल्क एडमिशन प्राप्त इप्सिता विक्रम ने गुरु कशी विश्वविद्यालय,भटिंडा  में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 81+ भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। अब इप्सिता विक्रम सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला बॉक्सिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगी।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा कि इप्सिता विक्रम की उपलब्धि ने उनके समर्पण को ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा


देने के लिए खेल नीति के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय स्वागत करता है,  यूनिवर्सिटी में आइये और खेलिए हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल नीति के अनुसार, हम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को नि:शुक्ल सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। उन्होंने टीम के कोच नरेंद एवं अथक पटेल के साथ शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages