सैकड़ों लोगों ने शिविर में पहुंचकर प्राप्त किया उपचार, दवाओं का किया गया वितरण
बांदा, के एस दुबे । डॉ. श्यामनारायण सिंह मेमोरियल निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। यह आयोजन डाॅ. सिंह की पुण्यितिथि पर हुआ। शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराया, उन्हें चिकित्सीय सलाह भी दी गई। इसके साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया। दावा किया गया कि इस शिविर से काफी हद तक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। निशुल्क परामर्श और चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर सिंह का अस्पताहिरि सर्जिकल होम क्लीनिक कटरा में किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे। मरीजों की जांच की गई और उन्हें उपचार करते हुए दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही चिकित्सीय सलाह भी दी गई। शिविर में डॉ. एसके गुप्ता, डाॅ. अर्पणा शुक्ला, डॉ. शिवगोपाल, डॉ. ग्रीष्मा सिंह, डॉ. सतीश भट्ट और वरद वर्धन विसेन ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ
शिविर में मरीज का उपचार करते चिकित्सक |
डॉक्टरों ने सेवाएं प्रदान कीं। निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिक्षा: शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर के आयोजक समाजसेवी आशा सिंह पत्नी डॉ. सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह शिविर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करेगा।" शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि यह शिविर बहुत ही उपयोगी था। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एक सफल आयोजन था, जिसने हजारों लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। यह शिविर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करेगा और गरीब और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में मदद करेगा। इस मौके पर डाॅ. जेएस परिहार ,नरेंद्र सिंह परिहार, एसके सिंह और पतराखन सिंह बीएन सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment