पीसीएस परीक्षाा से 1955 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 22, 2024

पीसीएस परीक्षाा से 1955 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी परीक्षा

डीएम और एसपी ने परीक्षा दौरान केंद्रों का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों में रविवार को पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया गया। लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान 1955 परीक्षार्थी इम्तिहान देने नहीं पहुंचे। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और एसपी अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मालूम हो कि 3648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। बैठक के दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित भी किया था। रविवार

परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी

को जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई। तलाशी लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केद्रों में किसी भी प्रकार की डिवाइस ले जाने पर सख्ती के साथ रोक लगाई गई थी। शहर के डीएवी इंटर कालेज, खानकाह इंटर कालेज, राजकीय महिला डिग्री कालेज, तिंदवारा इंटर कॉलेज पंडित जेएन पीजी कॉलेज, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी में परीक्षा का आयोजन किया गया था। पहली पाली में 1710 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1938 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह दूसरी पाली में 1955 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे और 1963 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages