कैंप में प्रकृति परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

कैंप में प्रकृति परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

शिविर में पहुंचे रोगियों को औषधियों का वितरण किया गया

बांदा, के एस दुबे । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अनथुवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा ग्राम अधरोरी में प्रकृति परीक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 ग्रामीणों की प्रकृति का परीक्षण किया गया। रोगियों को निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही में प्रकृति अनुसार क्या खाना है और क्या नहीं खाना है, इसकी जानकारी दी गई। आधुनिक जीवनशैली और जलवायु परिवर्तन के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर

शिविर में मौजूद चिकित्सक और मरीज

पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों की समस्या का समाधान करने आयुर्वेद को अपनाने के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करने और आयुर्वेद को जन स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य आधार बनाने की परिकल्पना के तहत अब सभी देशवासियों की प्रकृति परीक्षण किया गया। इस अभियान के द्वारा वात पित्त और कफ दोषों के आयुर्वेदिक सिद्धांतो के आधार पर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य व रोगों के रोकथाम के लिए जीवनशैली, आहार और व्यायाम दिनचर्या को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages