मौसम में चल रहा लुकाछुपी का खेल, ठंड बढ़ने की आशंका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 28, 2024

मौसम में चल रहा लुकाछुपी का खेल, ठंड बढ़ने की आशंका

शुक्रवार की रात से फिर मौसम में आई तब्दीली

रिमझिम बारिश से सर्दी में हुआ इजाफा

फतेहपुर, मो. शमशाद । दिसंबर माह के अंत में मौसम लुकाछुपी का खेल, खेल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। शुक्रवार की रात से मौसम में फिर तब्दीली आई और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शनिवार की सुबह जारी रही। पूरे दिन धूप न निकलने और तेज हवाएं चलने से सर्दी में इजाफा हो गया। इस बार दिसंबर की रातें तो सर्द हो रही हैं लेकिन दिन में धूप की तपिश भी बरकरार है। वैसे तो हर साल क्रिसमस तक कड़ाके की सर्दी होने लगती थी। स्वेटर और जैकेट के साथ टोपी और मफलर जरूरी हो जाता था लेकिन इस दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भी दिन में धूप की तपिश तो वहीं रात के औसत तापमान में बढ़त दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो-तीन दिन मौसम की लुका छुपी का खेल जारी रहेगा। तापमान में बदलाव के साथ विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस बीच दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल देखने को मिलेगा। भोर पहर हो रही बारिश से कई स्कूलों रैनी डे घोषित कर दिया गया तो कई स्कूलों के बच्चे भीगते हुए स्कूल जाने को मजबूर हुए। 

ठण्ड के बीच शाल से मुंह ढके युवतियां।

रिमझिम बारिश से बढी सर्दी 

शनिवार को बारिश के साथ ही बादलों की मौजूदगी से दिन के पारे में कुछ गिरावट आई। शनिवार को जिले के ज्यादातर इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली तो कहीं मध्यम बारिश हुई। 

गलन व ठिठुरन बढ़ेगी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक हल्की बूंदाबादी के बाद, नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी। इसके बाद दिन व रात दोनों के तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज हो सकती है। जिससे गलन व ठिठुरन बढ़ सकती है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages