फतेहपुर टेकारी में विकास बाधित, सचिव पर मनमानी का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

फतेहपुर टेकारी में विकास बाधित, सचिव पर मनमानी का आरोप

सड़क का अधूरा निर्माण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र के टेकारी गांव में विकास कार्यों की दुर्दशा ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों और सरकारी लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। विशेष रूप से गांव का मुख्य रास्ता, जिसे बनवाने का कार्य प्रारंभ किया गया था, अधूरा छोड़ दिया गया। यह अधूरा निर्माण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। थोड़ी सी बारिश ने इस अधूरे रास्ते की स्थिति और बिगाड़ दी है। कीचड़ और गड्ढों से भरे इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को इससे सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। टेकारी गांव के ओम शुक्ल, अनुराग सहित ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान सचिव पर

हल्की बूंदाबंदी के बीच सड़क के जलभराव को दिखाता ग्रामीण।

मनमानी और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल कागजों पर काम दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल अलग है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा कराने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों को उम्मीद है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और उनके जीवन को सरल बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। लेकिन फिलहाल, स्थिति जस की तस बनी हुई है। बीडीओ अशोक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर विकास कार्य को गति दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages