शिवशरण बंधु को मिला उन्नाव का शब्द संधान सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

शिवशरण बंधु को मिला उन्नाव का शब्द संधान सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के चर्चित कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी को उन्नाव जनपद के हरदेव रिजॉर्ट टेढ़ा में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में अभिनव क्रांति समिति एवं साहित्य वाटिका की ओर से महावीर प्रसाद विद्यार्थी स्मृति शब्द संधान सम्मान संस्थान के अध्यक्ष विजय बहादुर पटेल एवं डॉक्टर मान सिंह के संयोजन में प्रदान किया गया। यह सम्मान बैसवारा के विलक्षण प्रतिभा के धनी शिक्षक, साहित्य मनीषी महाबीर प्रसाद विद्यार्थी की 105 वीं जयंती समारोह पर आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप शाल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि प्रदान की गई।

कवि एवं साहित्यकार शिवशरण बंधु को सम्मानित करते अतिथि।

संस्था द्वारा दिए गए सम्मान पत्र में कहा गया है कि शिवशरण बंधु हथगामी द्वारा साहित्य, समाज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अभिनव कार्य किए जा रहे हैं। इन सेवाओं के प्रति श्री महावीर प्रसाद विद्यार्थी साहित्य सेवा संस्थान टेढ़ा उन्नाव द्वारा आयोजित विद्यार्थी जी की 105 वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में महावीर प्रसाद विद्यार्थी स्मृति शब्द संधान सम्मान से संस्था अभिनव क्रांति समिति एवं साहित्य वाटिका पत्रिका संयुक्त रूप से सम्मानित करती है। इस अवसर पर कार्यरत एवं सेवानिवृत प्रोफेसर, शिक्षक के अलावा कवि तथा साहित्यकारों के साथ-साथ उन परिवारों के लोग भी उपस्थित थे जिनके बच्चे हाल ही में आईपीएस में चयनित हुए हैं। कार्यक्रम शमहाबीर प्रसाद विद्यार्थी साहित्य सेवा संस्थान टेढ़ा-उन्नाव के संरक्षक राम सिंह, डॉ. रामनरेश, अध्यक्ष बीपी सिंह, सचिव गौरी सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, वित्त सचिव राजेन्द्र कुमार, रमेश सिंह, ऋतुराज सिंह, पंकज दीक्षित तरुण, आदर्श सिंह, कुलदीप सिंह, अमित पटेल, अनिल पटेल, कवि राम किशोर वर्मा आदि के साथ-साथ उन्नाव जिले के दो दर्जन से अधिक कवि एवं साहित्यकार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages