सरधुवा पुलिस ने दो चोरों को जेवरात समेत किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

सरधुवा पुलिस ने दो चोरों को जेवरात समेत किया गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर जयकरन सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी की अगुवाई में थाना सरधुवा पुलिस ने सुरसेन गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोरों को जेवरात समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि पांच अगस्त 2024 को वादी मो शरीफ पुत्र मो स्लाम सुरसेन ने सरधुवा थाने में सूचना दी की अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर लोहे की आलमारी में रखे जेवर चोरी कर लिये हैं। सूचना पर एसपी ने घटना के खुलासे को प्रभारी निरीक्षक सरधुवा को निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक सरधुवा ने चोरी

पुलिस गिरफ्त में चोर।

के खुलासे को दरोगा मुन्नीलाल की टीम को लगाया। दरोगा की टीम ने बीती रात 11 बजे मुखबिर की सूचना पर मुकेश उर्फ बकोली पुत्र दुखई वैशकाटी थाना करारी व सतीश उर्फ बंटा उर्फ बंटोली पुत्र रामलोटन उर्फ फटीचर वैशकाटी थाना करारी कौशाम्बी को पयश्वनी नदी पुल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों ने पूंछताछ में सरधुवा के सुरसेन, रैपुरा के करौंदीकला व सीतापुर के रानीपुर भट्ट में चोरी की बात स्वीकार किया। बताया कि चोरी के माल को जमीन के नीचे खोदकर दबाया है, मौके पर जाकर खोदा तो एक पीला झोला दिखाई मिला। तीन अलग-अलग पन्नी में चांदी के जेवरात मिले। माल बरामदगी के आधार पर धारायें बढ़ाई गईं। चोरों का आपराधिक इतिहास है। टीम में दरोगा मुन्नीलाल, दीवान बृजेन्द्र कुमार, सिपाही शक्ति सिंह व सिपाही चालक राहुल पुरी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages