सभी पैरामीटरों से संतृप्त किए जाएं परिषदीय विद्यालय : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

सभी पैरामीटरों से संतृप्त किए जाएं परिषदीय विद्यालय : डीएम

विद्युत संयोजन के साथ ही फर्नीचर की आवश्यकता को करें पूर्ण 

पीएमश्री में चयनित विद्यालयों में हो रहे कार्यों पर निगरानी रखें बीईओ 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन की गठित टास्क फोर्स मध्यान्ह भोजन योजना एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयो में जिन पैरामीटरों का कार्य  शेष बचा है उसको समयबद्धता से पूर्ण कराएं जिससे कि परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जा सके एवं उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता है उसकी सूची बना ले और खंड विकास अधिकारी संबंधित विद्यालय में आपूर्ति सुनिश्चित करायें। साथ ही विद्युत संयोजन नहीं हुआ है उसको अधीक्षण अभियंता से समन्वय

बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित कार्यक्रमों की बैठक लेते डीएम रविंद्र सिंह।

बनाकर कार्य करायें। जिन परिषदीय विद्यालयों से हाईटेशन के तार परिषदीय विद्यालय के परिसर से गये है उसकी रिपोर्ट देते हुए अधीक्षण अभियंता से हटवाने का स्टीमेट बनवा लें। निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉकवार निपुण (सक्षम, माध्यम, संघर्षशील) छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट से भी अवगत करायें। साथ ही विद्यालय की निपुण रिपोर्ट का एआरपी, एसआरजी द्वारा स्पॉट एसेस्मेंट की रिपोर्ट बनाये गये निपुण मैपिंग रजिस्टर से जाँच करें। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा की गुणवत्ता व बच्चों एवं शिक्षक की उपस्थिति पर निगरानी बनाये रखे। विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबलेट से बच्चों का एसेस्मेंट कराया जाये। स्मार्ट क्लास सुचारु रूप से क्रियान्वयन कराये एवं दी जा रही शिक्षा की जीपीएस फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों के खेलकूद पर ध्यान दिया जाये। साथ ही स्पोर्ट ग्रांट से अवश्यक्तानुसार खेलकूद संबंधी सामग्री नियमानुसार कार्यवाही कर क्रय किया जाये। वर्ष 2022-23 में स्वीकृत दोबारा निर्मित किये जाने वाले निर्माणाधीन परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाये चरणबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराकर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए बील्डिंग को हैंडओवर करें। डीसी निर्माण किये जा रहे निर्माण कार्यों को समय समय पर निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कहा कि पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालयों में जो कार्य हो रहा है उसकी निगरानी संवेदनशीलता के साथ खंड शिक्षा अधिकारी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आरबीएसके टीम का माइक्रोप्लान से अवगत कराये व रोस्टर के अनुसार कितने परिषदीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांचे हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि आरबीएसके टीम द्वारा क्या क्या स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है उसकी रिपोर्ट से अवगत कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages