धरने के सौ दिन पूरे, डीएम की चौखट पहुंचे ठगी पीड़ित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

धरने के सौ दिन पूरे, डीएम की चौखट पहुंचे ठगी पीड़ित

बड्स एक्ट लागू करके भुगतान कराए जाने की राष्ट्रपति से मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । चिटफण्ड कंपनियों में जमा धन को वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कालोनी में चल रहा धरना 100 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल से बड़ी संख्या में ठगी पीड़ित हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए और डीएम की चौखट पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए बड्स एक्ट लागू करके भुगतान कराए जाने की मांग की। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का धरना नहर कालोनी परिसर में सौ दिन से चल रहा है। चिटफण्ड कंपनियों द्वारा भुगतान न होने तक यह चलता रहेगा। विगत दिनों अधिकारियों ने बड्स एक्ट 2019 के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में भुगतान पटल खोलवा दिया था और आश्वासन दिया था कि प्रत्येक दिन निवेशकों का आवेदन जमा करके रिसीविंग भी दी जाएगी, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। केवल क्रमांक नंबर दे दिया

धरना स्थल से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाते ठगी पीड़ित।

जाता है जो पीड़ित के साथ अन्याय है। राष्ट्रपति से मांग किया कि भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान तुरंत करवाया जाए। बेरोजगार निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान, रोजगार व पुनर्वास का अधिकार दिया जाए तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदण्ड देकर पावन पवित्र हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाए। इस मौके पर चन्द्रशेषर प्रजापति, बिंदा प्रसाद, विनोद कुमार मौर्य, महेश कुमार, राम प्यारे प्रभाकर, शिवराम सिंह, राम औतार, सतेन्द्र कुमार, राजू, कुसमा देवी, रन्नो देवी, साधना, शिवमोहन, रामगोपाल, सुनीता देवी, शीला देवी भी मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages