सिंधनकलां गांव में श्रीराम महायज्ञ के तहत श्रीराम कथा का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला गांव के युवक मंगल दल मैदान में आयोजित 109 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में जसपुरा, भाथा,पडो़हरा,नरी पैलानी,लसडा़,बसधरी,गुरगवां आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाकर संतो का आशीर्वाद लिया। वहीं कथा वाचक रणविजय शास्त्री ने कहा कि जीवन को आगे बढ़ाने के लिए गुरु का होना आवश्यक है,कहा कि गुरू के बिना कोई भी प्राणी भवनिधि रुपी वैतरणी पार नहीं कर
श्रीराम कथा का वर्णन करते कथावाचक रणविजय शास्त्री। |
सकता। महायज्ञ में कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, पूंछताछ केंद्र,संत शिविर,संत भंडारे आदि में स्वयंसेवकों ने सेवा भाव में तत्परता से लगे हैं। वहीं थाना प्रभारी पैलानी सुखराम सिंह अपने पुलिस बल के साथ यज्ञस्थल का निरीक्षण कर संत नरोत्तम दास त्यागी जी महाराज से ब्यवस्थास्थाओं के बारे में जानकारी ली और यज्ञ मंडप में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया।इस दौरान डाक्टर आशीष चौहान, अरुण द्विवेदी नरी, महेश द्विवेदी सिंधनकला, मुख्य यजमान मैय्यादीन सिंह गौर, झल्लू सिंह, उमेश सिंह चंदेल, प्रकाश सेंगर, चंद्र भान सिंह गौर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment