अब एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जाएंगे : मलखान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 8, 2024

अब एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जाएंगे : मलखान

कस्बे के मैरिज हालत में क्षत्रिय महासभा का हित चिंतन शिविर आयोजित

शिक्षा पर ध्यान दें, शिक्षा का कभी भी अंत नहीं होता, नशे से दूर रहने पर जोर

जसपुरा, के एस दुबे । कस्बे के एक मैरिज हाल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का हित चिंतन शिविर का आयोजित हुआ। चिंतन शिविर में वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज में व्याप्त कुरीतियों,समाज के उत्थान,विकास को लेकर अपने अपने विचार रखे। शुभारंभ मुख्य अतिथि संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा दद्दा मलखान सिंह, हरिवंश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , कुंवर बादशाह सिंह पूर्व मंत्री, राकेश सिंह रघुवंशी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राघवेंद्र सिंह राजू, रघुवीर सिंह भदौरिया, जयराम सिंह बछेउरा ने क्षत्रिय समाज के महापुरुषों पर दीप प्रज्वलन और फूल माला चढ़ाकर किया । मुख्य अतिथि दद्दा मलखान सिंह ने कहा कि अब समय

क्षत्रिय महासभा हित चिंतन शिविर को संबोधित करते वक्ता

आ गया है कि समाज के लोगों को एकजुट हों। एकजुट नहीं हुए तो बर्बाद हो जायेगे। समाज के लोगों को शिक्षा में विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा का कभी अंत नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि हजारों सालों से हमारा ही राज्य था, लेकिन इधर के कुछ सालों में हमारे समाज का बहुत नुकसान हुआ है। जयराम बछेउरा ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर रामकरण सिंह बच्चन, भरत सिंह, धरंजय सिंह, संचालक इंद्रवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, सावित्री सिंह, सीता सिंह, स्मृति सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages