नए गोद लिए क्षय रोगियों को रेडक्रास ने सौंपी पोषण सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

नए गोद लिए क्षय रोगियों को रेडक्रास ने सौंपी पोषण सामग्री

सीएमओ ने शुभारंभ कर रेडक्रास के कार्यों को सराहा

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन समेत आजीवन सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में नए 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ निशात शहाबुद्दीन उपस्थित रहे। सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को रेडक्रास वेशभूषा पहनाकर, बैज अलंकृत, पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात सीएमओ ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी आजीवन सदस्यों ने गोद लिए सभी 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। मुख्य अतिथि ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। सभी समर्थ लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आवाहन किया। सभी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री स्वयं लेने के लिए कहा। आज से प्रारंभ हो रहे 100

क्षय रोगियों को पोषण सामग्री सौंपते सीएमओ डा0 राजीव नयन गिरि।

दिवसीय सघन टीबी मरीज खोजी अभियान के लिए रेडक्रॉस सदस्यों से सहयोग हेतु आवाहन किया। संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित आजीवन सदस्य डॉ विनय अरोड़ा, सैय्यद रजा अब्बास के स्वर्गवास होने के कारण सभी सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य शैलेंद्र रस्तोगी, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, डॉ वीके चौधरी, वरिंदर सिंह, शिवराम, कौशल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, केके सिंह, संजय श्रीवास्तव, रीता सिंह तोमर, अर्चना सिंह, कैप्टन लालजी श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, साधना चौरसिया, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, कल्पना सिंह, नैंसी सिंह, दिनेश कुशवाहा, भक्तदास, अनिल कुमार, अर्जुन गुप्ता, चैतन्य कुमार, प्रियांशु श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, प्रशांत चतुर्वेदी सहित तमाम आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages