अन्ना मवेशियों से परेशान किसान, चौपट हो रहीं फसलें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 30, 2024

अन्ना मवेशियों से परेशान किसान, चौपट हो रहीं फसलें

बबेरू तहसील के दर्जनों गांव में अन्ना जानवरों का आतंक

बबेरू, के एस दुबे । तहसील बबेरू ब्लाक बबेरू के अंतर्गत ग्राम बड़गांव, आहार, मिलाथू, शिव पल्हरी, जुगरेहली, हरदौली, आलमपुर, बगेहटा, देवरथा, पंडरी, अनौसा, हरदौली, सिमौनी आदि गांवों में अन्ना गोवंशों का झुंड फसलों को चौपट कर रहा है। जबकि फसले बचाने के लिए दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने संबंधित ब्लॉक तहसील समाधान दिवस व उच्चाधिकारियों को अवगत करायाग या, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाजसेवी पीसी पटेल ने कहा कि किसानों की फसलों को नुकसान कर रहे अन्ना जानवरों को तत्काल संरक्षित कराया जाए ?? उत्तर प्रदेश की सरकार गौ संरक्षण हेतु पर्याप्त धनराशि प्रत्येक जनपद तहसील ब्लॉक के गाँवो में पहुंचा रही है इसके बावजूद जिम्मेदार

खेतों में घूमता अन्ना मवेशियों का झुंड। फाइल फोटो

कर्मचारी अधिकारी मिलकर धनराशि का बंदर बांट कर रहे हैं जबकि किसान इस तरह की ठंड कोहरे और बेमौसम बरसात होने के बावजूद दिन-रात खेतों में रहने को मजबूर हैं जिससे आए दिन किसनो की जहरीले कीड़ेकाटने से असमय मौतें हो रही हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?? कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन सभी जानवरों को संरक्षित करवाने तथा भरण पोषण की व्यवस्था की जाए ।अन्यथा समाजसेवी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि अन्ना मवेशी किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं। किसान परेशान हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages