दो बूंद हर बार, ताकि जीत रहे बरकरार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 8, 2024

दो बूंद हर बार, ताकि जीत रहे बरकरार

पीपीसी सेंटर में डीएम ने नवजात बच्चों को पिलाई पल्स-पोलियो की खुराक

छूटे हुए बच्चों को 16 दिसंबर को घर-घर जाकर खुराक पिलााएंगी स्वास्थ्य कर्मी

बांदा, के एस दुबे । सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम नगेंद्र प्रताप ने पीपीसी बूथ में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप की दो बूंद पिलाकर की। पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी बच्चों को दवा पिलाने के लिए जनपद में 1024 बूथ बनाए गए हैं। जबकि 633 टीमें घर-घर भ्रमण करते हुए छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग और स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी और पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। सीएमओ डाॅ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथ दिवस और सोमवार से 13 दिसंबर तक.घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा। 16 दिसंबर को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को बी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इसके लिए पूरे जनपद में 1024 बूथ बनाये गये हैं और घर-घर भ्रमण के लिए 633

पीपीसी सेंटर में नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाते डीएम नगेंद्र प्रताप।

टीमें बनायी गयी हैं। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन के कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक लगाये गये हैं। जिले में रविवार को शून्य से पांच वर्ष के नौनिहालों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गयी। माता-पिता से अपील की गयी की वह 0-5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं। पोलियो की बीमारी से भारत मुक्त हो चुका है लेकिन पोलियो का वायरस पड़ोसी देशों में विद्यमान होने के कारण एहतियात के तौर पर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. विजयशंकर केसरवानी ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 287282 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया जाना है। आप सभी जनपद वासियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीम को सहयोग दें और अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दया पिलाने का कष्ट करें, ताकि हम अपने देश को पोलियो मुक्त रख सकें। इस मौके पर डाॅ. सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डाॅ. अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, स्वंयसेवी संस्था से सुनील सक्सेना, गणेश पाण्डेय आरसी यूनीसेफ, कुशल यादव डीपीएम एनएचएम, राधा शर्मा एआरओ (आरआई), रोहित कुमार सिंह वीसीसीएम यूएनडीपी, डब्लूएचओ प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages