फरीदपुर मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 30, 2024

फरीदपुर मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग

व्यापार मंडल कंछल गुट ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी नगर में हुए हादसे को देखते हुए व्यापार मंडल में आक्रोश है। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के बिंदकी अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना ने व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारियों के साथ तहसीलदार बिंदकी अचलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि राहगीरों बच्चों

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

विद्यालय की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए फरीदपुर मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र ओमर ने बताया कि बिंदकी ललौली मार्ग में फरीदपुर मोड़ के पास आए दिन हादसे होते हैं। 26 दिसंबर गुरुवार को भी एक हादसा हुआ जिसमें एक छात्रा व ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। तब भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। फरीदपुर मोड़ के पास रोड में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। जिससे हादसे रुक सकते हैं। इस मौके पर डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, स्वाती ओमर, रिंकू तिवारी, अनूप गुप्ता, बृजेंद्र कुमार, मोहम्मद इम्तियाज आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages