शादीशुदा युवक से इश्क बना युवती की हत्या की वजह, युवती को रोका गया था
हत्या किए जाने के बाद मृतका का शव गड़रा नदी के पुल से नीचे फेंका था
बांदा, के एस दुबे । चार दिन पूर्व बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गड़रा नदी पुल के नीचे मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की मौसेरे भाई, सगे भाई और मामा ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को गड़रा नदी के पुल के नीचे फेंक दिया गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्यारे मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या में शामिल सगा भाई और मामा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मालूम हो कि 18 दिसंबर को बबेरु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तहकीकात की और सर्विलांस की मदद से घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में शामिल मृतका के मौसरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामसुमेर सिंह निवासी अधांव थाना
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी मौसेरा भाई शिवप्रताप |
महेवाघाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि मृतका उसकी मौसेरी बहन थी। उसका एक शादीशुदा युवक से प्रेम सम्बन्ध था जिसका विरोध किया गया। लेकिन वह नहीं मानी। इस पर 18 दिसंबर की रात को गला दबकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गड़रा नदी पुल के नीचे फेंक दिया गया था। हत्या के इस मामले में शामिल मृतका का सगा भाई उदयभान उर्फ प्रदीप पुत्र महेश निवासी बजहापुरवा मजरा मऊ थाना मरका व मृतका का मामा भुजबल पुत्र विजय बहादुर निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दोनो की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध थाना बबेरू शिवशंकर यादव और कांस्टेबल राहुल साहू शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment