14 संकुल केन्द्रों में लगे बाल शिविर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान बाल मित्रों द्वारा आयोजित गांव स्तर पर एक माह से बाल शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर का उद्देश्य गांव के बच्चों को डम्बल, लेजिम, ताइक्वाइंडो, गीत, पीटी की छिपी प्रतिभा का आंकलन कर उसका समुचित विकास करना है। जिले के 14 संकुल केन्द्रों पर बाल शिविर लगाये गये। गोदावरी संकुल का बाल शिविर पालदेव गांव में नवीन सरस्वती ज्ञान सागर पौसलहा विद्यालय में हुआ। गोदावरी संकुल के 19 गांवों के 82 बच्चों ने शिविर में हिस्स लिया। योग व्यायाम, पीटी की बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। बतौर मुख्य अतिथि अभय महाजन व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चित्रकूट अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल की अध्यक्ष में शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि। |
शिविर में हरदौली, चनहट, डढ़िया के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें 21 बालक, 46 बालिकायें शामिल रहीं। शारीरिक, बौद्धिक विकास को बाल शिविर से बच्चों ने विभिन्न आयामों को हंसते-खेलते सरलता से सीखा। शिविर संयोजक जितेन्द्र सिंह श्रीमती बबिता सिंह संचालन अमन सिंह ने किया। गांव में अलग-अलग आयोजित बाल शिविर में दीवार लेखन जागरूकता को स्वच्छता, तुलसी पौधा, गीत अभ्यास, योग, प्राणायाम, खेल, व्यायाम, पीटी, पिरामिड, नियुद्ध, डम्बल, प्रभातफेरी निकालना आदि सम्पन्न कराई जा रही है। नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों ने जीवन में नशा न करने की सामूहिक शपथ ली।
No comments:
Post a Comment