कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने महर्षि चौराहा के समीप पकड़े चोर
सोलह दिन पूर्व सिविल लाइन में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया था अंजाम
फतेहपुर, मो. शमशाद । सोलह दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में हुई बड़ी चोरी की घटना का कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए महर्षि चौराहा के समीप से चेकिंग के दौरान दो चोरों को पकड़ लिया। जिनके पास से चोरी के आभूषण, ढाई लाख रूपए की नगदी व एक पिकअप बरामद की है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन प्रेमदत्त तिवारी वाली गली में 22/23 नवंबर की रात्रि चंदा तिवारी पत्नी स्व0 संतोष तिवारी के घर से चोरों ने आलमारी में रखे आभूषण व नगदी पार कर दी थी। चंदा तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। इस बड़ी चोरी के खुलासे के लिए उन्होने टीमों का गठन किया था। गठित टीमें लगातार चोरों की तलाश
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी धवल जायसवाल एवं पीछे पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर। |
में लगी हुई थी। सोमवार को कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम महर्षि चौराहा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुकदमें से संबंधित अभियुक्तगण इरशाद पुत्र इसाक उर्फ मुमताज निवासी पठान मोहल्ला आबूनगर व रीशू पासवान पुत्र श्रीराम निवासी झाऊपुर पुलिया थाना राधानगर को चोरी हुए माल ढाई लाख रूपए नगद, दो अंगूठी पीली धातु, एक गिलास सफेद धातु, एक कटोरी सफेद धातु, एक चम्मच सफेद धातु, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, आठ बिछिया सफेद, एक कमर करधनी सफेद धातु, दस चांदी के सिक्के, आठ जोड़ी कड़ा सफेद के साथ गिरफ्तर कर लिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अपराध धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में वांछित अभियुक्त शकील पुत्र अब्बास उर्फ गरीब निवासी अंदौली पुलिया थाना राधानगर हाल पता आबूनगर थाना कोतवाली की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्त इरशाद के विरूद्ध सात मुकदमे व अभियुक्त रीशू पासवान के खिलाफ पहले से एक मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह पटेल, बृजेश पाल, अमन सिंह, राहुल कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अम्बरीश मिश्र, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अतुल परिहार भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment