अमित शाह माफी मांगो या इस्तीफा दो के लगे नारे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 23, 2024

अमित शाह माफी मांगो या इस्तीफा दो के लगे नारे

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमित शाह माफी मांगो या इस्तीफा दो के नारे बुलंद किए। तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। मिशन के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पहुंचे। जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी के पदाधिकारी।

कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि 17 दिसंबर को संसद भवन के लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए गलत बयान को लेकर बहुजन परिवार बहुत नाराज है। जिसका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस पर अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए या पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रपति से मांग किया कि भारत रत्न बाबा साहब पर की गई टिप्पणी पर अमित शाह माफी मांगे या इस्तीफा दे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष टाइगर के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages