पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्मार्ट क्लासों का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्मार्ट क्लासों का किया शुभारंभ

डिजिटल क्लासेस के जरिए नवाचार की शिक्षा में आगे बढ़ सकेंगे छात्र : साध्वी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को जिले के अलग-अलग तीन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। इससे पूर्व विद्यालयां के प्रधानाचार्यों ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात साध्वी ने कहा कि डिजिटल क्लासेस के जरिए छात्र नवाचार की शिक्षा में आगे बढ़ सकेंगे। खागा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंद्रप्रस्थ गैस इंडिया लिमिटेड की सीएसआर योजना के अंतर्गत निर्मित स्मार्ट क्लास का लोकार्पण  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, खागा विधायक कृष्णा पासवान एवं नगर पंचायत चेयरमैन गीता सिंह की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह एवं आईजीएल के मुख्य महाप्रबंधक अमित धर, विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल

स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करतीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और शमी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। साध्वी निरंजन ज्योति ने बच्चों को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भैया बहन अधिक से अधिक डिजिटल क्लासेस के माध्यम से और अच्छा सीख सकें और नवाचार की दिशा में आगे बढ़े इस सपने को साकार करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस इंडिया लिमिटेड की सीएसआर योजना के अंतर्गत विद्यालय में स्मार्ट क्लास का निर्माण किया गया और भैया बहनों से आशा किया कि भैया बहन इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। अंत में प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री ने ऐरायां विकास खण्ड के अल्लीपुर बहेरा स्थित कमल विद्या मंदिर इंटर कालेज व हथगाम विकास खण्ड के मनमोहनपुर स्थित पीताम्बर लाल इण्टर कालेज में भी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कर इससे बच्चों को मिलने वाले लाभ गिनाए। यहां भी प्रधानाचार्यों व कंपनी के पदाधिकारियों ने साध्वी का स्वागत किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages