पन्नालाल घाट में नदी सिल्ट सफाई अभियान शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

पन्नालाल घाट में नदी सिल्ट सफाई अभियान शुरू

सिंचाई विभाग ने भी शुरु की सफाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ की तैयारी के चलते मन्दाकिनी नदी सफाई अभियान तेज हो गया है। बुंदेली सेना की मांग पर नगर पालिका ने अपने कर्मी लगाकर घाट की सिल्ट सफाई शुरु करायी। तीसरे दिन पन्नालाल घाट में सफाई अभियान चला। बुंदेली सेना ने रामघाट के सुलभ कांपलेक्स को महाकुंभ के पहले शुरू कराने की अपील की है। गुरुवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार रामघाट के छोटेपुल से लेकर बूडे हनुमानजी मंदिर के बीच मंदाकिनी नदी सफाई अभियान जारी किये है। घाटों में जमा सिल्ट की खुदाई के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा था। नगर पालिका कर्मियों ने पिछले तीन दिन में पन्नालाल घाट की सिल्ट की सफाई

 घाट की सफाई करते सफाई कर्मी।

की। सिल्ट निकलने पर 50 मीटर लम्बा घाट नहाने लायक बन जायेगा। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी आयेंगे। ऐसे में नदी की स्वच्छता बेहद जरूरी है। रामघाट में बने सुलभ कांपलेक्स को चमकाने की जरूरत है। काम्पलेक्स में रंगाई-पुताई के साथ खिड़की, दरवाजे व पाइप लाइन कनेक्शन की जरूरत है। बुंदेली सेना ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ईओ लालजी यादव, सफाई इंस्पेक्टर कमलाकान्त शुक्ला के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर सफाई नायक आशीष कुमार व सफाई कर्मी मौजूद रहे। वहीं सिंचाई विभाग ने राघव प्रयाग घाट से सफाई शुरु करा दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages