सामाजिक जिम्मेदारियों को कभी न भूलें पत्रकार : कुमुद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

सामाजिक जिम्मेदारियों को कभी न भूलें पत्रकार : कुमुद

खागा कस्बा के एक रेस्टारेंट में हुई ग्रापए की बैठक

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । कस्बा के जीटी रोड स्थित द रायल मिंट कैफे एंड रेस्टोरेंट में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणांचल से आए पत्रकारों ने अपनी समस्याओं के साथ ही संगठन हित में सुझाव दिए। जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी, तहसील अध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला महामंत्री सुशील तिवारी आदि ने सर्वप्रथम पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के सुझाव पर महीने के पहले रविवार को खागा तहसील इकाई की बैठक होती रहेगी। प्रयास किया जाएगा कि अगले रविवार जितने भी आएंगे, उनमें तहसील इकाई के पदाधिकारी अलग-अलग ब्लाक क्षेत्र में पहुंच कर वहां पर बैठक या फिर कार्यशाला में सम्मिलित होंगे। खखरेड़ू क्षेत्र से आए ग्रापए के वरिष्ठ सदस्य अय्यूब जमाल कोटी ने कहा कि युवा पत्रकारों को

बैठक में भाग लेते ग्रापए के पदाधिकारी।

समय-समय पर मार्ग दर्शन की जरूरत होगी। यदि महीने में एक बार कार्यशाला आयोजित की जाती है तो यह सीखने का सुअवसर होगा। पत्रकार व समाजसेवी प्रवीण पांडेय ने कहा कि रोजाना होने वाली घटनाओं, कार्यक्रम के साथ ही ऐसी खबरों पर काम करने की जरूरत है जिनका सीधा सामाजिक सरोकार हो। प्राचीन धरोहरों को खोजकर उनकी दुर्दशा उजागर करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यान इनकी ओर आकृष्ट कराने में ग्रामीण पत्रकार मदद कर सकते हैं। ऐसी खबरों से पत्रकारों की पहचान बनती है। पत्रकार अखिलेश अग्रहरि व भोले शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता में पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए इसलिए द्वेषभावना से हटकर इस क्षेत्र में काम करें। जहां पर पत्रकार साथियों को कोई दिक्कत आ रही हो, तत्काल संगठन के माध्यम से अपनी बात रखें। सौरभ यादव, धर्मेंद्र दीक्षित, अरुण केशकर, मनोज शुक्ल आदि ने संगठन हित में राय व्यक्त करते हुए मासिक बैठक की उपयोगिता पर जोर दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages