परेड में पीआरडी जवानों की टोली नंबर वन रही प्रथम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 11, 2024

परेड में पीआरडी जवानों की टोली नंबर वन रही प्रथम

टोली नंबर तीन केा मिला द्वितीय और टोली नंबर दो को मिला तृतीय स्थान

बांदा, के एस दुबे । युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनपद स्तरीय 76वें पीआरडी स्थापना दिवस के मौके पर पीआरडी स्वयंसेवकों ने पुलिस लाइन में विभागीय निर्देश पर परेड का आयोजन किया गया। परेड में समस्त विकास खण्डों से सम्मिलित पीआरडी स्वयंसेवकों की परेड में टोली नंबर-01 प्रथम, टोली नंबर-03 द्वितीय, और टोली नंबर-02 तृतीय स्थान पर रही व खेलकूद की विधा रस्साकस्सी में टीम-ए विजेता एवं टीम-बी उपविजेता, कुर्सी दौड़ में सन्तोष-प्रथम,रामेश्वर-द्वितीय एवं पवन-तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि एएसपी शिवराज ने मान-प्रणाम स्वीकार किया। विजेता टोलियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने द्वारा सभी पीआरडी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

परेड में स्थान प्राप्त करने वाली पीआरडी टीम।

इस मौके पर वेदमणि मिश्रा (प्रतिसार निरीक्षक) पुलिस लाईन, जितेन्द्र कुमार प्रजापति (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी, आदित्य कुमार, (क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रादवि अधिकारी, सतीश कुमार, (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं संजय मिश्रा (पीटीआई), ओमप्रकाश यादव (पीटीआई) एवं अरूण कुमार द्विवेदी (आईटीआई) पुलिस लाईन, तारकेश्वरी मुखर्जी (वरिष्ठ सहायक), शिवदत्त द्विवेदी (पत्रवाहक), उमेश कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर), शैलेन्द्र कुमार पाल आदि पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम के समापन में जितेन्द्र कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages