फार्मर रजिस्ट्री आईडी के काम में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

फार्मर रजिस्ट्री आईडी के काम में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में मंगलवार को गौशाला, चारागाह भूमि एवं फार्मर रजिस्ट्री आईडी के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने फार्मर आईडी बनवाने का कार्य जल्द से जल्द कराने के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री आईडी की प्रगति ठीक न पाए जाने पर सभी उपजिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देशित किया। साथ ही प्रतिदिन बनने वाली आईडी की संख्या के बारे में भी अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत 1,14,000 फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएचसी एवं पंचायत भवन में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, डीएचसी, लेखपाल को लगाकर एवं प्रतिदिन टारगेट देकर दिसंबर महीने तक यह कार्य पूर्ण कराए। उन्होंने उप कृषि निदेशक को उर्वरक वितरण केंद्र पर व राशन वितरण केन्द्र पर भी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से भी अपील की कि पंचायत भवन एवं सीएचसी केन्द्र पर जाकर फार्मर आईडी बनवाएं। गोचर भूमि के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 300 गौशालाएं जनपद में है। जिन गौशालाओं के लिए गोचर भूमि टैग की गई है, उसमें हरे चारे की


बुवाई कराए। साथ ही टैग गौशालाएं पोर्टल पर भी फीड करें। हर गौवंश को हरा चारा मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रारूप बनाकर दे एवं इस प्रारूप में डाटा फीडिंग कराए। अमृत सरोवर के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो टारगेट दिया गया है चिन्हित करें। खेल का मैदान के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में खेल का मैदान नहीं है वहां पर भूमि चिन्हित करें। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान होना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायत में ओपन जिम का कार्य कराना है, वहां संबंधित ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर कराए। उन्होंने डीसी मनरेगा को भी निर्देशित किया कि खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट एवं जिन खेल मैदान में बाउंड्री वॉल नहीं है, वहां बनवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ सौरभ यादव, राजापुर आलोक कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र सहित खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages