आधी रात के बाद मनाया जायेगा न्यू ईयर का जश्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

आधी रात के बाद मनाया जायेगा न्यू ईयर का जश्न

नव वर्ष के स्वागत के लिए शाम से सजे रहे होटल और रेस्टोरेंट

शहर के विभिन्न इलाकों में नव वर्ष को लेकर की गईं तैयारियां

सोमवार की आधी रात के बाद गूंजा हैप्पी न्यू ईयर का तराना

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को नव वर्ष का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित होटल और रेस्टोरेंट सजाए गए थे। बिजली की रोशनी और विभिन्न तरीकों से नव वर्ष का इस्तकबाल करने के लिए युवा रात आठ बजे के बाद से ही होटल और रेस्टोरेंट में नजर आने लगे थे। सोमवार की आधी रात को 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर का तराना गुंजायमान हो उठा। लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए। नव वर्ष का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा था। शहर के सभी होटलों और रेस्टोरेंटों में पहले से ही लोगों ने अपनी जगह बुक करा ली थी। इसके साथ ही विभिन्न इलाकों में नए-नए खुले होटलों में नव

न्यू ईयर पर सजाया गया शहर का एक रेस्टोरेंट

वर्ष का स्वागत करने के लिए विभिन्न तैयारियां की गई थीं। विशेष पार्टी का आयोजन भी किया गया था। सोमवार की शाम को आठ बजे के बाद ही लोग होटलों और रेस्टोरेंट में पहुंचे और रात को 12 बजने का इंतजार करते रहे। रात को जैसी ही 12 बजे, वैससे ही हैप्पी न्यू ईयर का तराना गुंजायमान होने लगा। लोगों ने अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर का इस्तकबाल किया। शहर के एक दर्जन से ज्यादा होटलों के अलावा नरैनी और अतर्रा रोड समेत अन्य होटलों में लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर का स्वागत किया। डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरके। देर रात तक न्यू ईयर का जश्न मनाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages