24 जनवरी से 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा का होगा भब्य आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

24 जनवरी से 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा का होगा भब्य आयोजन

 नववर्ष एवं मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2025 दिन गुरुवार से श्री परमानन्देश्वर धाम महादेव मंदिर तहसील कर्वी में 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है - महंत विद्यानंद जी महाराज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश की विशेष अनुकंपा से नववर्ष एवं मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में तहसील कर्वी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश के समस्त भक्त जनों के विशेष सहयोग से श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर तहसील कर्वी में दिनांक 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार से दिनांक 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार तक 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहा पुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है। कथा का वाचन राजस्थान के अलवर से पधारे श्री रघुवीर मंदिर बड़ी गुफा जानकी कुण्ड चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश के श्री श्री 1008 श्री चतुर्भुज दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे।


कथा सुनने का समय दोपहर प्रतिदिन 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक का रखा गया है। कथा के पूर्व दिनांक 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर तहसील कर्वी जिला चित्रकूट से निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताओं बहनों को कलश यात्रा में भाग लेने के लिए अपना अपना नारियल और कलश स्वयं को लेकर आना होगा। यह जानकारी श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर तहसील कर्वी जिला चित्रकूट के महंत  श्री श्री 1008 श्री विद्यानंद जी महाराज दी है। श्री महाराज ने तहसील कर्वी जिला चित्रकूट के समस्त भक्त जनों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री शिवमहा पुराण कथा सुनने के लिए एवं कलश यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages