एक तमंचा, तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस समेत जेवरात बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद कस्बा के सीएचसी मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान बाइक सवार वांछित चोरों से जहानाबाद पुलिस व इंटेलिजेंस विंग टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शातिर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस ने तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस समेत जेवरात व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को इंटेलिजेंस विंग टीम व थाना जहानाबाद पुलिस की संयुक्त टीम थाना जहानाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0- 178/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना जहानाबाद के वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ राजा पुत्र
घायल शातिर चोर को लेकर जाती पुलिस टीम। |
बच्ची लाल निवासी कंचनपुर मजरे सिलावन थाना बिन्दकी की तलाश में मुखबिर की सूचना पर सीएचसी जहानाबाद मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। मिरजापुर अयोध्या की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर फिसल कर बाइक सहित गिर पड़े। अपने आपको घिरता देख पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की फायरिंग में अभियुक्त बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जोडी सफेद धातु पायल, एक जोडी सफेद धातु बिछिया, 1150 रुपये, एक पिट्ठू बैग के अन्दर एक पेचकस, एक प्लास, एक हथौडा, एक स्पेना रिंच, एक लोहे की राड़ बरामद की गई। पुलिस ने स्थानीय थाना जहानाबाद पर मु0अ0सं0 01/25 धारा 109/317(2)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम इंटेलिजेंस विंग में प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल विकास कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, पवन कुमार चौधरी, जय प्रकाश के अलावा जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक प्रशान्त मिश्रा, प्रवीण कुमार यादव, नारद भारती, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, अनुराग यादव, दीपक कुमार, आशीष तोमर, अश्वनी यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment