ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसे स्टार्टिंग पाइंट पर ही रोका जाए:- जिलाधिकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसे स्टार्टिंग पाइंट पर ही रोका जाए:- जिलाधिकारी

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

कुंभ के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करें, हाई-वे पर पीआरवी भी करे पेट्रोलिंग

प्रयागराज कुंभ जाने वाली बसों की सवारियों की होगी लिस्टिंग, सूची बस पर की जाएगी चस्पा   

सड़क सुरक्षा मानकों, नियमों का अधिकारी संवेदनशील होकर कराए अनुपालन 

कोहरे के दृष्टिगत भारी वाहनों पर लगाए जाएं रिफ्लेक्टर, एनएचएआई को पेट्रोलिंग वाहन की संख्या बढ़ाए जाने के दिए निर्देश  

सभी रोड जंक्शन,कर्व पर रम्बल स्ट्रिप/ स्पीड ब्रेकर, साइनेज लगायें

स्कूलों-काॅलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं आयोजित :- जिलाधिकारी

झाँसी - जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन सड़क-सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। सभी संबंधित अधिकारी सड़क-सुरक्षा मानकों,नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि कुंभ के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी बस प्रयागराज कुंभ जाएगी उसमें बैठी सवारियों की लिस्टिंग की जाए तथा बैठी हुई सवारियों की लिस्टिंग की जाए। उन्होंने अवैध कट को बन्द करते हुए सड़कों में जहां-जहां पर कर्व/ मोड़ है, वहां पर कर्व/ मोड़ के संकेतक के साथ स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाए,कुंभ के दौरान अत्यधिक ट्रैफिक होने पर कनवाय लगाकर जनपद सीमा के भीतर एक निश्चित गति से ट्रैफिक को संचालित किया जाए। 


जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर पर कुंभ जाने को लेकर इंडिकेटर के साइन बोर्ड लगाया जाएं जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दुर्घटना घटित होने पर त्वरित प्रतिक्रिया की जाए,निश्चित दूरी पर क्रेन,एंबुलेंस,सुरक्षा उपकरणों को तैनात किया जाए। नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाए। शीत ऋतु के दृष्टिगत होने वाले कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु भारी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तत्काल किनारे लगाते हुए प्रत्येक रोड जंक्शन पर रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड लगाया जाए, सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।   

    जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर सभी रोड जंक्शन पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को वाहनों में रेडियम स्ट्रीकर लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन के साथ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल टाइमिंग में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र छात्राओं से लाइसेंस जांच करने और लाइसेंस न पाए जाने पर अभिभावकों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को बिना नम्बर प्लेट के संचालित हो रहे वाहनों का अभियान चलाकर कार्यवाही करने, ओवरलोड वाहनों व गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने, साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। 

   जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मॉडिफाइड वाहनों के अवैध संचालन पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा नियम विरुद्ध नियम डीजे पर भी सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर छुट्टा घूम रहे गौवंश को तत्काल संरक्षित। किए जाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराए, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करें। बैठक में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में माह दिसंबर में प्रवर्तन कार्यों में तेजी आई और हेलमेट ना लगाने पर 1094, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने पर 417, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल चलाने पर 89 तथा रोंग साइट वाहन चलाने पर 177 चालान किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 80 वाहनों के लाइसेंस निरस्त किए गए और ओवर लोडिंग पर 22 वाहनों को बंद किया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री मोहम्मद कमर,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी श्री रजनीश कुमार गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री एस के अग्रवाल, सीओ ट्रैफिक श्रीमती स्नेह तिवारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा, एनएचएआई से श्री रंजन सिंह, श्री एस के श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages