एसपी ने कल्यानपुर थाने का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 9, 2025

एसपी ने कल्यानपुर थाने का किया निरीक्षण

थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरूवार को नेशनल हाईवे-2 स्थित कल्यानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने परिसर समेत कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क को देखकर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कल्यानपुर थाना परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया। थाने में साफ-सफाई बेहतर पाई गई। एसपी ने कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन किया। जनसुनवाई व महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेकर संबंधित पुलिस कर्मी को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत को

कल्यानपुर थाने का निरीक्षण करते एसपी धवल जायसवाल।

रजिस्टर में अंकित करके आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होने सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। सभी कैमरे चलते पाए गए। उन्होने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि महाकुंभ मेला के दृष्टिगत हाईवे पर विशेष चौकसी बरती जाए। सभी को सुरक्षा का एहसास कराया जाए। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस मौके पर थाने का स्टाफ मौजूद रहा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages