न्यायिक अधिकारियों ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 9, 2025

न्यायिक अधिकारियों ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं का कराया समाधान

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष के अनुपालन में जिला कारागार में निरूद्व बंदियों के अधिकारो एवं उनकी समस्या से संबंधित निपटान हेतु जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अजय सिंह-प्रथम व जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, जेलर अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अजय सिंह प्रथम ने जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पीएलवी/अधिकार मित्र से बंदियों के प्रार्थना पत्रो से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके साथ-साथ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल/न्याय रक्षकगणों द्वारा बन्दियो को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधित जानकारी प्रदान की। जिला कारागार में बने पाकशाला का निरीक्षण किया।

जेल का निरीक्षण कर बाहर आते न्यायिक अधिकारी।

जिसमें सायंकालीन भोजन में आलू, बैगन की सब्जी, रोटी व चने की दाल बनता हुआ पाया गया। जिसमें लगभग 35 बन्दी कार्य करते हुये मिले। पाकशाला में सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली। बंदियो को दिये जाने वाले भोजन में रोटियो की तौल करायी गयी जिसमें मात्रा सही मिली। इसके अतिरिक्त महिला बैरक का निरीक्षण कर उनके विधिक अधिकारों के विषय पर जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक बंदी को कानून में विभिन्न प्रकार के विधिक अधिकार प्राप्त है। किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं होता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा को निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने का प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। वर्तमान समय में लीगल एड डिफेन्स काउन्सल सिस्टम के माध्यम से निःशुल्क पैरवी कराई जा रही है। प्रत्येक बंदी को अपने घर वालों से मुलाकात करने का अधिकार, पढ़ने का अधिकार, फोन पर अपने परिजनों से बात करने का अधिकार, इलाज करायें जाने के अधिकारो से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त जेल दाखिलों के समय बने कालम में भी कैदियो की जाति की कोई पृविष्ट नही पायी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages