नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 13, 2025

नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने की मांग

सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फतेहपुर नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित कराने के साथ ही प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल कराए जाने की मांग की है। वार्ड नं. 33 सिविल लाइन के सभासद विनय कुमार तिवारी उर्फ अन्नू की अगुवई में कुछ सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक विगत छह माह पूर्व कराई गई थी। उसके बाद से आज तक बोर्ड बैठक नहीं कराई गई। जिससे जनहित के आवश्यक कार्य रूके पड़े हैं। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर के बगल में पठानों के कब्रिस्तान के नाम से प्रचलित गाटा सं0 281 हबीबपुर की भूमि को रेड़इया स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित नगर पालिका

डीएम को ज्ञापन देने जाते सभासद।

की भूमि गाटा संख्या 87 बंजर से विनिमय किए जाने संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति पर विचार, नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत शादीपुर चौराहे से नासिरपुर पूर्वी पटरी पर वेडिंग जोन एरिया घोषित करते हुए शाप बनवाए जाने की स्वीकृति पर विचार व राज्य वित्त आयोग से बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्यसा पर कराए गए कार्यों की स्वीकृति पर विचार व पत्थरकटा चौराहे से बुलेट चौराहे तक विद्युत पोलों को पीछे कराकर मार्ग चौड़ीकरण किए जाने संबंधी कार्य को एजेंडे में शामिल कराया जाए। इस मौके पर सभासदों में विद्या देवी, सुनील कुमार, अतीश पासवान, माया पटेल, संजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 

पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की हो जांच

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड चंदियाना के सभासद संजय श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पालिका के गोदाम में लगी आग की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने, पालिका के विभिन्न विभागों में वर्षों से जमे एक विशेष समुदाय के लोगों की जांच कराए जाने, अटल बिहारी पार्क के बगल में भूमाफियाओं को लाभ दिलाने के लिए 15 वें वित्त आयोग से बनवाई गई रोड की जांच कराए जाने की मांग की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages