तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल

तमंचा, कारतूस, चोरी के आभूषण, उपकरण व बाइक बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंटेलिजेंस विंग व बकेवर थाना पुलिस की टीम ने तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को घेर लिया। लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिनका इलाज नजदकी अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने तीनों लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के आभूषण, उपकरण व बाइक बरामद की है। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग व थाना बकेवर पुलिस टीम की संयुक्त टीम मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्रांतर्गत देवमई नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये उन्हे रोकने का प्रयास किया  तो

घटनास्थल का निरीक्षण करते जाफरगंज सीओ।

संदिग्धो ने गाड़ी वापस मोड़कर देवमई नहर पुलिया के पास शाहजहांपुर की तरफ नहर पटरी से भागने का प्रयास किया। जिस पर फिसल कर गिर गए। अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त वकील पुत्र मुनीम निवासी महेलिया थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर के दाहिने पैर व शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम निवासी ग्राम भगवंतपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गये। अभियुक्त राकेश उर्फ मो0 रफीक उर्फ भण्डोल पुत्र जलालुद्दीन उर्फ लल्लू निवासी कंसाही थाना बकेवर को दौडा कर पकड़ लिया। घायलों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया। अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मंगल सूत्र पीली धातु, दो पायल सफेद धातु, दो सोकबन्द (हथफूल) सफेद धातु, 3500 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल, एक पिट्ठू बैग में चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 06/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू की। एएसपी का कहना रहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा। तीनों अपराधियों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग में निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल जय प्रकाश, राजकुमार, पवन चौधरी, हरीश के अलावा बकेवर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह, देवमई चौकी प्रभारी शशिकान्त सरोज, कांस्टेबल अजीत सिंह, आलोक यादव, संदीप चौधरी, शशि शेखर राय व शिवानन्द पाठक शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages