शहीदों की आत्मा की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन
फतेहपुर, मो. शमशाद । भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति तथा बार एसोसिएशन की ओर से सेना दिवस का सफल आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर सुशील दुबे, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौतम, जागृति तिवारी ने अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करके शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात अमर जवान ज्योति पर रीघ चढ़ाकर सम्मान दिया गया। तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 2009 से जनपद में ही मनाया जाता है। अभी तक सेना को 21 परमवीर चक्र, 74 महावीर चक्र, 1335 वीर चक्र, 3710 कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। सुशील दुबे ने कहा कि आज वह शहीदों के
सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते अतिथि व पूर्व सैनिक। |
कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं। जो देश के काम आए। इस अवसर पर आशीष गौड़, राजेन्द्र शुक्ला, ललित मिश्रा, कैप्टन प्रेम सागर शुक्ला, कैप्टन राजेश शुक्ला, विमलेश त्रिवेदी, संतोष द्विवेदी, डीके शुक्ला, राम सजीवन, लखन विश्वकर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रेम बाबू दुबे, राम बाबू शुक्ला, सतेन्द्र कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment