स्व. मदन भारद्वाज की पुण्यतिथि पर रोटी बैंक सेासाइटी ने गोयरा गांव में लगाया कैंप
बांदा, के एस दुबे । स्व. मदन भारद्वाज की पुण्यतिथि पर रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गोयरा गांव में एक सैकड़ा से अधिक कंबल और गर्म जैकेट का वितरण किया। गर्म कपड़े और कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी नजर आई। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें कानूनी जानकारियों से भी रूबरू कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों की सराहना की। बुधवार को शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण, रिजवान अली की अध्यक्षता और आमिर खान शाखा प्रमुख ग्राम गोयरा रोटी बैंक के संचालन में ग्राम प्रधान पति गुड्डन फहीम खान ग्राम गोयरा के साथ गर्म जैकेट और कंबलों का वितरण किया गया। चंद्रमौलि भारद्वाज के पिता की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा दिये गए लगभग 100 कम्बल और गरम कपड़ों का वितरण गरीब ग्रामीणों को किया गया। मुख्य अतिथि इरफानुल्ला खान एसडीएम और विशिष्ट अतिथि चंद्रमौलि भारद्वाज सह
गोयरा गांव में गरीबों को गर्म कंबल वितरित करते एसडीएम व अन्य |
संरक्षक रोटी बैंक, अंशुमान बंसल संचालक लव एंड केअर पब्लिक स्कूल, मनीष कुमार मैनेजर लव एंड केअर पब्लिक स्कूल रहे। कार्यक्रम में डीआरपब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। मुख्य अतिथि एसडीएम इरफानुल्ला खान ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चंद्रमौलि भारद्वाज ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। गोयरा गांव के ही पप्पू भाई ने गोयरा गांव के इतिहास को बताया। ग्राम प्रधान पति फहीम खान ने गांव की समस्याओं को पूरी करने का वादा किया। नव वर्ष की सभी को मुबारकबाद दी। सभी ग्रामीणों को गरम जैकेट और कम्बल दिये गए। मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, मोहम्मद अज़हर महामंत्री,इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी,तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, प्रीति शिवहरे महिला संगठन
गोयरा गांव में कंबल और जैकेट प्राप्त करने के लिए बैठे ग्रामीण |
मंत्री,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका,याकूब खान शाखा प्रमुख मढियानाका,नग्गो खातून, नेहा खातून, शहाना खान, राबिया खान, नाज़मीन, सबीहा नूरानी, अलीमुददीन, खुर्शीद खान, श्रुति भारद्वाज, भाव्या भारद्वाज, स्कन्द भारद्वाज, सीमा सिंह, शबाना खान,कुलदीप त्रिपाठी, पीयूष द्विवेदी, रेहान खान,दिलीप कुमार, मुबीन खान, सुमन तोमर,साक्षी, आशा, शिवानी विश्वकर्मा, शिवानी धुरिया, रूमा पाण्डे, नीलम सिंह, पूनम सविता, उमा श्रीवास्तव, अज़हर अहमद, आकांक्षा सिंह, अस्मिता श्रीवास्तव, सोनिका तिवारी, केशकली, किरन, प्रभा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment