खुले आसमान तले न सोएं, रैन बसेरा में शरण लें : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

खुले आसमान तले न सोएं, रैन बसेरा में शरण लें : आयुक्त

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया शहर का भ्रमण

जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए, अलाव जलाने के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार की रात को शहर में भ्रमण किया। सभी अधिकारियों ने नगर पालिका और तहसील की ओर से संचालित रैन बसेरा देखा। कांशीराम कालोनी और बस अड्डे समेत तहसील परिसर के बगल में संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जरूरतमंदों का कंबलों का वितरण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। उन्हें रैन बसेरा या सेल्टर होम में शरण दी जाए। अलाव जलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

गरीबों को कंबल ओढ़ाते आयुक्त बालकृष्ण व डीएम नगेंद्र प्रताप

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आश्रय गृह में उपस्थिति रजिस्टर का जायजा लिया। वहां आने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। लोगों द्वारा शिकायत और सुझाव में दिए गए फ़ीडबैक को भी देखा। उन्होंने प्रतिदिन वहां आने वाले लोगों के आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर के साथ ठहरने के उद्देश्य भी लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह में कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश, अलाव की व्यवस्था, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित मिलीं। उन्होंने वहां ठहरे हुए लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली कि कोई समस्या तो नहीं है। जिलाधिकारी ने वहां कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का नाम और मोबाइल नम्बर लिखवाकर ड्यूटी चार्ट आश्रय गृह के बाहर चिपकाने के निर्देश दिए। उन्होंने आसपास से आए असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित
रैन बसेरा में ठहरे लोगों से बात करते आयुक्त व डीएम

किया। उनसे कहा कि ठंड से बचाव के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व ने ठंड के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी, साथ ही बहुत जरूरी हो तभी इस समय यात्रा करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, तहसीलदार सदर राधेश्याम सिंह, अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी, नायब तहसीलदार धनंजय सिंह व विवेक कुमार कानूनगो छंगूराम, लेखपाल,नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages