समाजसेवी के सहयेाग से रोटी बैंक टीम ने ग्योड़ीबाबा गांव में किया वितरण
बांदा, के एस दुबे । शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्योड़ी बाबा गांव में समाजसेवी के सहयोग से रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गरीबों व बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े व कंबलों का वितरण किया। कंबल और गर्म कपडे़ पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। रोटी बैंक के नेतृत्व में पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम गोड़ीबाबा मूलचन्द निषाद की उपस्थिति में जनाब फ़रहत खान संचालक होटल कम्फर्ट इन के द्वारा दिये गए लगभग 20 कंबल और शहर के जागरूक लोगों के द्वारा दिए गए। गरम कपड़ों का वितरण ग्राम गोड़ीबाबा के ग्रामीणों को किया गया। साथ
ग्योड़ीबाबा गांव में गरीबों को कंबल व कपड़े वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी। |
ही रोटी बैंक टीम के द्वारा गोड़ीबाबा के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस सर्दी के मौसम में गरम कपड़े और कंबल पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। सामान पाकर ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा। इस कार्यक्रम इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, इरफ़ान खान, शाखा प्रमुख खाईपार,अलीमुददीन, नेमकुमार रज्जू समाजसेवी, राकेश निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम गोड़ीबाबा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment