लेखपाल संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

लेखपाल संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना

सीएम से लेखपालां को फर्जी ट्रैप की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सदर तहसील अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व सदर तहसील सचिव लववीर सिंह के नेतृत्व में धरना दिया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारियों है जिसका संबंध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। पंचायत विकास विभाग की विविध योजना हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं अवैध अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी

तहसील परिसर में धरना देते लेखपाल।

ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का भी प्रयास किया जाता है। इस प्रकार विधि विरुद्ध कार्य करने में असफल एवं विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इस दौरान इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि तमाम तथ्यों के दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करें एवं जनपद लखनऊ में संबंधित सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी एवं रिश्तेदार के अवैध कब्जे एवं अवैध प्लाटिंग की जांच करवाकर कठोर कार्रवाई करने की भी मांग रखी। साथ ही इन लोगों ने मांग किया कि किसी साजिशकर्ता द्वारा रिश्वत लेने के आधार पर लेखपाल कर्मचारियों को गिरफ्तार करने पर रोक लगाई जाए। पूर्व में भी प्रमुख सचिव गृह से मिलकर अनुरोध किया जा चुका है किंतु फर्जी जबरन ट्रैप की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है। ऐसे भययुक्त माहौल में ईमानदार कर्मचारी भी सही कार्य करने में डर रहा है। इस अवसर पर तहसील परिसर में इन लोगों ने धरना दिया और अपनी आवाज बुलंद किया। जिसमें प्रमुख रूप से धर्मवीर सिंह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल पाल, दयासागर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages