भ्रामक खबरों का विश्लेषण करने के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 11, 2025

भ्रामक खबरों का विश्लेषण करने के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : गोस्वामी तुलसीदास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को साइबर सेल टीम द्वारा युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए ‘‘डिजिटल वॉरियर‘‘ बनाए जाने के सम्बन्ध में साइबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस के अभियान में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए ‘‘डिजिटल वॉरियर‘‘ बनाए जाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में नोडल अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल निशिकान्त राय एवं उनकी टीम द्वारा गोस्वामी तुलसीदास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में




साइबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को ‘‘डिजिटल वॉरियर‘‘ के सम्बन्ध में एवं साइबर योद्धा के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही सभी को बताया गया कि किसी भी जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करके उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘‘डिजिटल वॉरियर‘‘ बनकर, साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज को रिपोर्ट करें। साथ ही छात्र अपने सामाजिक दायरे में फेक न्यूज एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक करते रहे। इस दौरान महाविद्यालय प्रबन्धन से आग्रह करके ‘साइबर क्लब‘ स्थापित करवाया गया एवं शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित करवाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages