आजीविका व आरोग्य हमारी संस्था का लक्ष्य : अवधेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

आजीविका व आरोग्य हमारी संस्था का लक्ष्य : अवधेश

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । कस्बे में युवा व्यवसायी मां इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आशुतोष मिश्रा ने नववर्ष के अवसर पर आयुर्वेद की नई पहचान एवं डायरेक्ट सेलिंग में भारत की अग्रणी कंपनी एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड के होलसेल स्टोर मां इंटरप्राइजेज के भव्य शुभारंभ पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कंपनी के अधिकारियों एवं मेहनतकश युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम एवं स्टोर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कंपनी के डायमंड लीडर महेश रैकवार, विशिष्ट अतिथि अवधेश तिवारी ने फीता काट एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच का संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया। कंपनी की नीतियों से प्रभावित होकर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि गत 4 वर्ष में ही आप जैसे लोगों के बीच कार्य करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए और उसके परिवार के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है और इसके लिए कंपनी के आयुर्वेदिक उत्पाद संपूर्ण मानव जाति को आरोग्य की ओर ले जाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने उपस्थित जनमानस को कंपनी की नीतियों एवं उत्पादों से

युवाओं को सम्मानित करते कंपनी के अधिकारी।

जुड़ने का आवाहन भी किया। विशिष्ट अतिथि ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य की इस मुहिम से जोड़ने के लिए अपील की और कहा कि यह मुहिम लोगों को स्वास्थ्य और आजीविका दोनों प्रदान करती है। कंपनी के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से मेहनत करने वालों का हौसला बढ़ता है और वह अधिक ऊर्जा से कार्य करते हैं। स्टोर के मालिक एवं आयोजन में प्रमुख भूमिका निर्वहन करने वाले युवा व्यवसायी आशुतोष मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का उपस्थिति हेतु आभार जताया। स्टोर प्रबंधन से केके पांडेय ने कहा कि कंपनी की नीतियां देश के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य धन एवं प्रसन्नता फैलाना ही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम सिंह, मिलन सिंह, सम्राट तिवारी, शिवकरन, अनोश सिंह, बृजेश सिंह, कमल सिंह, कमलेश, धर्मेंद्र, अमित शुक्ल, अमन पांडेय शीलचंद्र आर्य, अजय सोनकर, संदीप प्रजापति, संजय शुक्ला, रवि तिवारी, अनिल प्रजापति, ललित मिश्रा, अंकुश, अभिनव, प्रेमनारायण शुक्ला, अजय शुक्ला, सोनम, पप्पी, पलक, अदिति उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages