कामतानाथ के दर्शन कर वानर सेना को खिलाया गुड और चना
बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति का पर्व पूरे जनपद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शहर केन नदी पर स्थित भूरागढ़ किले में प्रसिद्ध नटवली के मेले का आयोजन हुआ। साथ ही श्रद्धालुओं ने केन नदी तट पर डुबकी लगाई। यहां पर हजारों की संख्या में शहर और आसपास के ग्रामीण का हुजूम इकट्ठा रहा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सुचारू से स्नान करने के लिए समाजसेवियों ने भी अपना बढ़ चढ़ कर योगदान दिया।
चित्रकूट में कामतानाथ की पूजा करते और खिचड़ी दान करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
वहीं दूसरी ओर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पवित्र तीर्थ स्थल चित्रकूट में मां मंदाकिनी में डुबकी लगाकर गरीबों को खिचड़ी और अंग वस्त्र भेंट किया। साथ ही बंदरों को गुड़ और चना भी खिलाया। चित्रकूट के प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारी और दुकानदारों ने बताया कि प्रकाश का यह सिलसिला दशकों से चालू है। बताया जाता है कि जब यह विधायक नहीं थे, इसके पूर्व भी वह यहां आकर दर्शन सहित पूजा और दान करते थे। तब वह अपने कुछ खास सहयोगियों के साथी आते थे। परंतु अब उनके साथ प्रमुख समाज सेवी राजभवन उपाध्याय सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं का जत्था रहता है। जिनके द्वारा भी खिचड़ी वितरण आदि का कार्य किया जाता है।
No comments:
Post a Comment