सुबह और शाम कोहरे की धुंध से परेशानी, अलाव जलाकर बदन सेंक रहे लोग
पांच दिनों तक जबरदस्त कोहरे और शीतलहरी से ठिठुर उठे थे लोग
बांदा, के एस दुबे । पांच दिनों बाद दो दिन से खिल रही धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि सुबह और शाम कोहरे की धुंध अब भी लोगों को बेजार कर रही है। दो दिनों से धूप खिलने की वजह से तापमापी पारे की सुई दो डिग्री ऊपर चढ़ते हुए 20 डिग्री तक पहुंच गई है। न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 8 डिग्री पहुंच रहा है। ठंडी हवाओं के झोंकों की वजह से गलन में इजाफा हो रहा है। लोग अलाव जलाकर किसी तरह से अपना बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक ठंड बढ़ने के आसार हैं। जनवरी माह शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदल गया था। आसमान पर बादल छाए रहने और कोहरे की धुंध की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। जबरदस्त ठंड में लोग ठिठुर उठे थे। किसी तरह से अलाव जलाकर अपना बचाव करते हुए नजर आए। लगातार पांच दिनों तक जबरदस्त कोहरा और ठंडी हवाओं के झोंकों से बढ़ी गलन ने लोगों को ठिठुरने
गुरुवार तड़के आसमान पर छाई कोहरे की धुंध |
पर मजबूर कर दिया था। कोहरे की धुंध की वजह से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो गया था। ट्रेनें जहां सात-सात घंटे की देरी से चल रही थीं, वहीं रोडवेज बसें भी अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे की देरी से रूट पर रवाना हो रही थीं। पांच दिनों तक आसमान में कोहरे की धुंध और धूप न खिलने की वजह से लोग ठंड से बेजार हो रहे थे। ठंड की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि बुधवार से मौसम में सुधार हुआ और सुबह से धूप खिली। बुधवार की रात को मौसम का मिजाज ठंडा रहा। लेकिन गुरुवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान साफ था। पूरा दिन धूप खिली रहने से लोगों ने सड़क, चौराहों और गलियों के साथ ही अपने घरों की छतों में धूप सेंकी, इससे लोगों को ठंड से राहत मिली। दो दिनों से धूप खिलने की वजह से तापमापी पारे की सुई दो डिग्री बढ़कर 20 डिग्री तक बढ़ गई। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग की मानें तो अभी एक बार फिर से ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति के मौके पर एक बार फिर से ठंड अभी लोगों को झटका देगी।
लापरवाही न करें, स्वेटर जैकेट का करें इस्तेमाल
बांदा। जिला अस्पताल के ईएमओ डाॅ. विनीत सचान ने कहा कि दो दिनों से खिल रही धूप की वजह से ठंड में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन सुबह और शाम मौसम ठंडा है। उन्होंने कहा कि धूप खिलने की वजह से लापरवाही न करते हुए स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही बच्चों को गर्म लिहाफ जरूर पहनाएं। चिकित्सक का कहना है कि अक्सर लोग धूप खिलने की वजह से स्वेटर और जैकेट से परहेज करने लगते हैं, यही घातक है। अचानक बदला मौसम का मिजाज लोगों को बीमार बना देता है, इसलिए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि सुबह कम से कम 30 मिनट तक धूप जरूर सेंके।
No comments:
Post a Comment