पत्थरगड्डी होने के बावजूद दबंग जमीन पर कर रहे कब्जा
बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव निवासी रविकरण वाजपेयी ने भूमाफियाओं द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। बताया कि पत्थरगड्डी होने के बावजूद असलहे के दम पर दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित रविकरण ने शिकायती पत्र में डीएम को बताया कि उनकी खेती वाली जमीन हमारे ही गांव शिव में है, जिसकी गाटा संख्या 1197 है। हमारी जमीन के पीछे ही बच्ची सिंह पत्नी जगरूप सिंह का खेत है, जिसका गाटा संख्या 1198 है। पीड़ित रविकरण ने कहा की बच्ची सिंह उनके खेतों में जबरन कब्जा जमा रखा है। जबकि उप जिलाधिकारी बबेरू न्यायालय के आदेश द्वारा राजस्व निरीक्षक लेखपाल
डीएम से शिकायत करने आया पीड़ित रविकरण |
के द्वारा जमीन को सीमांकन कर पत्थड़गड़ी की गई थी। मौके पर सब इंस्पेक्टर मनीशंकर मिश्रा भी मौजूद थे। सीमांकन होने के बावजूद दबंग पत्थरगड्डी का चिन्ह उखाड़कर हमारे खेतों पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि जब हमने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने एकराय होकर धमकाया। थाना पुलिस से शिकायत की तो राजस्व का मामला बताते हुए तहसील भेज दिया गया। तहसीलदार बबेरू द्वारा लेखपाल एसएचओ बिसंडा को जांच के लिए आदेशित किया गया। वहीं लेखपाल द्वारा अपनी आख्या लिखकर बिसंडा भेजी, जिससे उनकी रिपोर्ट भी दर्ज हुई, लेकिन दबंगों से अभी तक हमारी जमीन पर कब्जा नहीं मिला। पीड़ित रविकरण ने डीएम से फरियाद कर जमीन पर कब्जा दिलाए जाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment