चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड द्वारा रविवार को जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के नेत्र सम्बन्धी बीमारियों के परीक्षण एवं दृष्टि की समस्याओं के लिए चश्मे प्रदान करने के लिए एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। रविवार को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक मतगंजन प्रसाद शुक्ला व उनकी टीम कृष्ण चंद, पीयूष द्विवेदी, नरेंद्र त्रिपाठी, अनीस धतुरहा (आप्टोमैट्रिस्ट) ने कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों का नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान बंदियों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह भी दी गई। जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने सद्गुरु सेवा संघ सद्गुरु नेत्र
चिकित्सालय जानकीकुंड की टीम का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा कि कारागार में निरुद्ध इन बंदियों को ज्योति प्रदान करने का यह निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजन का कार्य सराहनीय है। कहा कि टीम द्वारा जिन बंदियों को उपचार व चश्मा लगाने की सलाह दी गई है, उनके लिए कारागार प्रशासन द्वारा अग्रिम व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के लिए चश्मा बनवाकर उपलब्ध कराया जाएगा। कारागार में निरुद्ध बंदियों ने इस नेत्र परीक्षण शिविर के लिए कारागार प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर चेतन शुक्ला, काउंसिलर मानवेंद्र काउंसिलर, जेलर सन्तोष कुमार वर्मा सहित सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment