चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महिला सुरक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को जिले के सभी थानों की एंटी रोमियो स्क्वॉड टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व गांवों का दौरा कर महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, तथा साइबर हेल्प लाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया
महिलाओं कों जागरूक करती महिला सिपाही |
गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने व अनावश्यक जोखिम से बचने के लिए प्रेरित किया।आत्मरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सुरक्षा नंबरों का सही उपयोग करने की सलाह दी। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों, स्कूलों व कॉलेजों के आसपास गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा का संदेश दिया । पुलिस नेे अपील की कि किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें व पुलिस का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment