युवती की हत्या में शामिल भाई और मामा गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

युवती की हत्या में शामिल भाई और मामा गिरफ्तार

18 दिसंबर 2024 को मुरवल में बरामद हुआ था युवती का शव

हत्यारोपी मौसेरे भाई को पूर्व में पुलिस भेज चुकी है जेल

बांदा, के एस दुबे । मुरवल में गड़रा नाला पुल के पास बरामद हुए युवती के शव के मामले में एक अभियुक्त मौसेरे भाई को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवती के सगे भाई और उसके मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि 18 दिसंबर 2024 को थाना बबेरु क्षेत्र के ग्राम मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अभियुक्तों की गिफ्तारी के प्रयास कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक बबेरु बलराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल मृतका के मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामनिहोर निवासी अधांव थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को 22 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मृतका के सगे भाई उदयभान व मृतका के मामा भुजबल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को थाना बबेरु पुलिस ने बबेरु बस स्टैण्ड के पास से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी, मीडिया को जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतका आरती घटना के करीब 20 दिन पहले से अपने मामा भुजबल के यहां कौशाम्बी में रह रही थी। मृतका आरती का एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध था। वह उसी से शादी करना चाहती थी। राजस्थान में काम करने वाले आरती का भाई उदयभान अपने मामा के यहां कौशाम्बी आया। रात्रि में उदयभान उसका मामा भुजबल तथा उसकी मौसी का लड़का आरती को लेकर उदयभान के घर बजहापुरवा थाना मरका को निकले। रास्ते में उदयभान और उसका मामा आरती से उसकी किसी लड़के से शादी की बात करने लगे, इस पर आरती नाराज हो गई और कहा कि वह जिसे चाहती है, उसी से शादी करेगी। इस बात पर उदयभान और उसका मामा क्रोधित हो गए और आरती का गला दुपट्टे से कस कर उसकी हत्या कर दी। शव को गड़रा नाला के पास फेंक दिया गया था। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक बबेरू शिवशंकर यादव, उप निरीक्षक विजय बहादुर, हेड कांस्टेबल रजनीश पांडेय, कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages