पूर्व मंत्री पर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

पूर्व मंत्री पर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । झांसी के मूंगफली किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु उनके साथ गए पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व साथ गए अन्य किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें से आक्रोशित जिले के कांग्रेसियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। प्रस्तुत ज्ञापन में बताया कि झांसी जनपद के सरकारी खरीद केंद्र में कई कई दिनों से खड़े मूंगफली किसानों की मूंगफली की खरीद न होने से बीती छब्बीस दिसंबर को दोपहर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन किसानों को साथ लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह से मिलने पहुंचे जिससे अवगत होते हुए जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम वरुण कुमार त्रिपाठी को मंडी पहुंच कर किसानों की

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

समस्या हल करने हेतु भेजा। सभी कुछ सामान्य ढंग से होने के उपरांत पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व अन्य किसानों के विरुद्ध गलत तरीके से वहां तैनात हों गार्ड हरि प्रसाद की तहरीर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उत्पात मचाने, सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त झूठे मुकदमे को तुरंत वापस लिया जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, पुत्तन मिश्र, बृजेश मिश्रा, इशरत खान, सै0 शहाब अली, राशिद सिद्दीक़ी, अजय बच्चा, आदित्य श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages