नट को अति प्रिय रेवड़ी समाधि पर चढ़ाते हुए प्रेमी जोड़ों ने मांगी प्यार की लंबी उम्र
मेले में लगी दुकानों में लोगों ने की जमकर खरीददारी, नौका विहार का भी लिया आनंद
सुरक्षा के लिहाज से दुर्ग में तैनात रही पुलिस फोर्स, प्राचीन इमारत से होती रही निगहबानी
आज भी दुर्ग में लगेगा मेला, शहर समेत आसपास गांवों के हजारों लोग उमड़ेंगे
बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति के मौके पर पहले दिन मंगलवार को सुबह से ही लोग केन नदी पहुंचे। कुहासे भरी ठंड के बीच लोगों ने केन नदी में स्नान किया और फिर खिचड़ी का दान किया। इसके बाद घर लौटकर लोगों ने पूजा-अर्चना की। दोपहर बार भूरागढ़ दुर्ग में नटबली की समाधि पर आयोजित मेले में शहर समेत आसपास के गांवों के हजारों लोग पहुंचे। लोगों और प्रेमी जोड़ों ने नटबली की समाधि पर मत्था टेका और रेवड़ी चढ़ाकर प्रसाद के रूप में लोगों को वितरित किया। इसके बाद केन नदी में नौका विहार का आनंद लिया। केन किनारे स्थित भूरागढ़ दुर्ग में प्रतिवर्ष नटबली की समाधि पर विशाल मेले का आयोजन होता है। वहां पर ज्यादातर प्रेमी जोड़े पहुंचकर समाधि में रेवड़ी चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं।
भूरागढ़ दुर्ग में बनी नटबली की समाधि और मंदिर, प्रेमी जोड़ों द्वारा चढ़ाई गई रेवड़ी |
मकर संक्रांति के मौके पर कई दशकों से केन नदी किनारे स्थित भूरागढ़ दुर्ग में नटबली की समाधि पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में शामिल होने के लिए शहर समेत आसपास के गांवों से हजारों लोग आते हैं। दो दिवसीय मेले में सैकड़ों की संख्या में दुकानें सजाई जाती हैं। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि भी लगाए जाते हैं। मंगलवार को पहले दिन मकर संक्रांति मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मेले में खुली दुकानों में लोगों ने जहां खरीददारी की वहीं बच्चों ने झूले आदि का आनंद लिया। इसके साथ ही खाद्य सामग्री की दुकानों में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। मेले में पहुंचे हजारों
भूरागढ़ दुर्ग की इमारत पर चढ़कर निगहबानी करतीं महिला पुलिस कर्मी। |
लोगों की सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया था। केन नदी घाट से लेकर भूरागढ़ दुर्ग तक पुलिस ने मेले की निगहबानी की। इसके साथ ही प्राचीन भूरागढ़ दुर्ग की इमारतों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था ताकि मेले में आने वाले लोग वहां पहुंचकर क्षति न पहुंचा सकें। इधर, लोगों ने नौका विहार का लुत्फ भी उठाया। एक नाव में कम से कम 10 से अधिक लोगों को बैठाया गया और केन नदी के चारों ओर घुमाया गया। नाविकों ने प्रति यात्री के हिसाब से 50 रुपये तक वसूली की। बावजूद इसके लोगों ने मेले में जमकर आनंद लिया।
मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार की सुबह केन नदी में स्नान करते हुए श्रद्धालु।
जेल तिराहे से लेकर केन पुल और भूरागढ़ में तैनात रही पुलिस
बांदा। भूरागढ़ दुर्ग में नटबली समाधि परिसर पर आयोजित होने वाले मेले के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। शहर के जेल तिराहे से लेकर केन नदी पुल और भूरागढ़ दुर्ग में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। मेला परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी लगातार निगहबानी करती रही। इसके साथ ही दुर्ग की पुरानी इमारत
मंगलवार की शाम को भूरागढ़ मेले में पहुंची लोगों की भीड़। |
में भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहीं और मेला परिसर में आए लोगों की निगरानी करती रहीं। गौरतलब हो कि सोमवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक डॉ. अंकुर अग्रवाल ने मेला परिसर का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही।
No comments:
Post a Comment